दिल्ली सरकार 421 स्कूलों में बांटेगी खाद्य पदार्थ, राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को मिलेगा 5-5 किलो अनाज

 


दिल्ली सरकार 421 स्कूलों में बांटेगी खाद्य पदार्थ, राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को मिलेगा 5-5 किलो अनाज


राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को दिल्ली सरकार मंगलवार से 421 स्कूलों में राशन बांटेगी। सरकार ने ऐसे करीब दस लाख लोगों को 5-5 किलोग्राम अनाज देने का फैसला किया है। साथ ही दावा किया कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राशन का इंतजाम किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के विधायकों, सांसदों व पार्षदों से अपील की है कि वे राशन वितरण केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन कराना सुनिश्चित करें।


 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में करीब 7 लाख लोगों को भोजन कराया जा रहा है। साथ ही, राशन कार्ड धारी करीब 71 लाख लोगों को सरकारी दुकानों से 7.5 किलोग्राम राशन देने की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार से दिल्ली के 421 स्कूलों में ऐसे लोगों का राशन दिया जाएगा, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं।

केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने इस मद में करीब 10 लाख लोगों को 5-5 किलो राशन देने का इंतजाम किया है। हर व्यक्ति को चार किलो गेहूं व एक किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। केजरीवाल ने दावा किया कि जरूरत पड़ने पर केंद्र से और ज्यादा राशन लिया जाएगा। इस मामले में केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी विधायकों, सांसदों, पार्षदों से अपील की कि वितरण स्थल पर भीड़ नहीं लगनी चाहिए। भीड़ लग गई तो लॉकडाउन का सारा असर खत्म हो जाएगा।

केंद्र से मिलीं 27 हजार पीपीई किट
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के पास पीपीई किट्स की कमी है। अब केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को एक चिट्ठी भेजी है। इसमें सूचना दी गई है कि केंद्र ने दिल्ली के लिए 27 हजार पीपीई किट्स आवंटित की हैं। उन्होंने इनके एक-दो दिन में मिलने की उम्मीद जताई। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण कदम होगा।