तुगलक रोड थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज की

 


तुगलक रोड थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज की


नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता और वरिष्ठ सांसद अधीर रंजन चौधरी के आवास पर हमला मामले में तुगलक रोड थाना पुलिस ने बुधवार को एनसीआर दर्ज कर ली। पुलिस जल्द ही कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एनसीआर में कोर्ट को रिपोर्ट दी जाती है, किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाता। कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई होगी।


 

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब चार लड़के अधीर रंजन चौधरी के हुमायूं रोड स्थित आवास पर पहुंचे और एंट्री गेट के पास बने ऑफिस में घुसकर सांसद के बारे में पूछा। स्टाफ ने बताया कि सांसद आवास में नहीं हैं। स्टाफ ने नाम, पता व फोन नंबर लिखने के लिए कहा तो आरोपी युवक भड़क गए और झगड़ा करने लगे। स्टाफ ने आरोप लगाया है कि युवकों ने ऑफिस में तोड़फोड़ की। सांसद के निजी सचिव प्रदीपतो ने इसकी शिकायत तुगलक रोड़ थाना पुलिस को दी। तुगलक रोड़ थाना पुलिस ने देर रात इस शिकायत पर एनसीआर दर्ज कर ली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और हरियाणा के रहने वाले हैं।